आदेश / पटना नगर निगम के पूर्व एसीएमओ डॉ.महेंद्र सिंह की चिकित्सीय निबंधन रद्द



पटना। स्वास्थ्य विभाग ने पटना नगर निगम के पूर्व असिस्टेंट चीफ मेडिकल ऑफिसर (एसीएमओ) डॉ. महेंद्र सिंह  की चिकित्सीय निबंधन स्थायीय रूप से रद्द कर दिया है। 


डॉ. सिंह का ट्रांसफर पटना नगर निगम से एसीएमओ किशनगंज के रूप में 3 जनवरी को किया गया था। लेकिन विभाग के निर्देश के बावजूद वो वहां नहीं गए। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए एक बार फिर उन्हें 19 मार्च को सरकार ने किशनगंज जाकर चार्ज लेने का आदेश दिया गया। उसके बाद भी डॉ. सिंह किशनगंज नहीं पहुंचे। सोमवार को विभाग ने कड़ा रुख दिखाते हुए उन्हें न केवल निलंबित करने का आदेश बल्कि उनकी चिकित्सीय निबंधन भी स्थाई रूप से रद्द कर दिया।