सर्चिंग पर निकले जवानों को मिला केन बम, नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के लिए बड़ी चुनौत



गया. बिहार के गया जिले में पुलिस के लिए लॉकडाउन कराना बड़ी चुनौती है। शहरी इलाकों में तो पुलिस दिन भर घूम-घूमकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है और बाहर निकल रहे लोगों को जरूरी काम से ही आगे जाने दिया जा रहा है। लेकिन, नक्सल प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन के साथ-साथ पुलिस को नक्सल गतिविधियों पर भी नजर रखनी पड़ती है। मंगलवार को सर्चिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जिला पुलिस और एसएसबी की टीम ने गुरुवा ओपी के बसकटवा जंगली इलाके में चार केन बम, चार पाइप बम और डेटोनेटर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एसएसबी की टीम के विस्फोटक सामग्री छिपाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया।


शाम छः बजे के बाद वीरान हो जाता है शहर
शहरी इलाकों में लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है। सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक लोग घरों से जरूरी सामान खरीदने के लिए निकलते हैं और वहीं शाम होते ही पूरा शहर वीरान हो जाता है। पुलिस सभी दुकानों को बंद करा देती है। टॉवर चौक समेत शहर के सभी प्रमुख इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहती है।


गली-गली घूमकर लोगों को समझा रही पुलिस
गया पुलिस हर गली-गली घूमकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है। पुलिस हर मोहल्ले में जाकर लोगों को समझा रही है। माइक गाड़ी से लोगों को समझाया जा रहा है। पुलिस सुबह शाम हर इलाके में गश्त कर रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकलें।


72 संदिग्ध, 59 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
गया के अनुग्रह नायारयण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अब तक 72 संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। इसमें 59 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी 59 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड से छुट्टी कर दिया गया है लेकिन होम क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है।